Union Bank Pre Approved Loan 2024: यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन सुविधा देने जा रहा है । इस सुविधा में आप बिना किसी आय के सबूत के कर्ज़ ले सकेंगे। इसे यूनियन बैंक प्री-अप्रूव्ड लोन कहा जाता हैं। इस लोन में आप 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक या इससे भी अधिक का कर्ज़ ले सजते हो। इसके लिए आपको कोई कागज़ जमा नही करने होंगे और ना ही किसी प्रकार की गारंटर की ज़रूरत पड़ेगी।
कौन-कौन पत्र होंगे इस लोन के लिए पात्र
ये लोन सिर्फ उन व्यक्तियों के लिए है जिनका पहले से यूनियन बैंक मे खाता है। यदि आपका यूनियन बैंक में पहले से खाता नहीं है, तो आप इस सुविधा का लाभ नही ले पायेंगे । ऐसे में आपको बैंक की सामान्य प्रक्रिया से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना पड़ेगा।
कैसे करें आवेदन?
बहुत ही आसानी से आप यूनियन बैंक प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आपको बस इन चरणों का फॉलो करना है:
सबसे पहले, अपने मोबाइल फोन में Google Play Store से “व्योम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया” ऐप डाउनलोड को download करिये और install करिये।
App में अपने यूनियन बैंक अकाउंट की जानकारी से लॉग इन कीजिये।
ऐप के होम पेज पर आपको “पूर्व अनुमोदित व्यक्तिगत लोन प्राप्त करें” का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करिये।
अब आपके सामने लोन की जानकारी आ जाएगी। “अभी लाभ लें” पर क्लिक कीजिये।
अपनी आवश्यकता अनुसार लोन की रकम चुनें और “आगे बढ़ें” पर क्लिक करिये।
बैंक के नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें और उन्हें aproved करे।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे डाले और “सत्यापित करें” पर क्लिक कर दीजिये।
सब कुछ सही जानकरी होने पर आपका लोन स्वीकार हो जाएगा और राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी।
ध्यान देने योग्य बातें यह है की ये लोन आपको जल्दी ही पैसे देगा, लेकिन भूले नही की यह एक कर्ज़ है। इसलिए लोन लेने से पहले कुछ बातों पर ध्यान दे:
ब्याज दर पर ध्यान दे।
लोन चुकाने की अवधि पर गौर रखे।
कोई अतिरिक्त शुल्क है या नहीं, यह देख लें।
सोच-समझकर ही लोन लें और समय पर चुकाने की कोशिश करे।
यूनियन बैंक प्री-अप्रूव्ड लोन 2024 उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प होगा । जिनको जल्दी पैसों की ज़रूरत पड़ जाति है। यह प्रक्रिया आसान से हो सकती है और आप घर बैठ कर ही अपने फोन से लोन के लिए अप्लाई भी कर सकते हो। लेकिन याद रहे, हर कर्ज़ एक जिम्मेदारी की तरह है। इसलिए अपनी ज़रूरतें और चुकाने की क्षमता को देख कर ही लोन लेने का कदम उठाये।